Fitter kise kahte hai in Hindi

 



वर्तमान समय में सभी प्रकार के औद्योगिक कार्यों को करने के लिए मशीनों का प्रयोग किया जाता है मशीनों के लगातार परिचालन के कारण इनके कल पूर्व पूर्जों में गिरावट व टूट फूट होती रहती है मशीनों के निष्क्रिय कल पूर्जों को बदलने व मशीनों को पुनः परिचालन की स्थिति में लाने के लिए फिटिंग संबंधित कार्य करने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती है उद्योगों में फिटिंग संबंधी कार्य करने वाला व्यक्ति ही फिटर कहलाता है 

 एक अच्छे फिटर को मशीनों पर की जाने वाली कई प्रकार की संक्रियाएं जैसे फाइलिंग, वेल्डिंग, टर्निंग, ड्रिलिंग, चीपिंग, रिमिंग, सोल्डरिंग, चार्जिंग शीट मेटल कार्य मरम्मत कार्य पाइप फिटिंग आदि के साथ साथ विभिन्न प्रकार के कल पुरुषों व औजारों जैसे बोल्ट स्क्रू नट हैमर फाइल चीजल हेक्सा एवं मशीन जैसे लेथ मशीन ड्रिल मशीन आदि का थियोरेटिकल तथा प्रयोगात्मक ज्ञान होना आवश्यक है



SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

1 comment:

Do not enter any spam link in the comment box